scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना संकट:लॉकडाउन के बीच 5 साल के बच्चे के लिए केक लेकर पहुंची पुलिस

कोरोना संकट:लॉकडाउन के बीच 5 साल के बच्चे के लिए केक लेकर पहुंची पुलिस

कोरोना के खिलाफ पुलिस दिन-रात जंग लड़ रही है. पुलिस न केवल जंग लड़ रही है बल्कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान भी ला रही है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ पुलिसकर्मियों की कहानी सुनाएंगे जिन्होंने इस संकट में समय में लोगों को खुश करने की दिशा में कदम उठाए. ये किस्सा है गुरूग्राम पुलिस का. यहां पुलिस एक 5 साल के बच्चे के जन्मदिन के अवसर पर उसके घर केक लेकर पहुंचे. दरअसल, इस पांच साल के बच्चे ने खुल पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर अपने जन्मदिन की बात पुलिसकर्मियों को बताई थी, और केक की इच्छा जाहिर की. पुलिस का ये चेहरा शायह ही पहले किसी ने देखा हो. इस वीडियो में देखें ऐसे ही पुलिसकर्मियों की कहानी.

Bringing smiles to the face of a five-year-old boy, a team of Gurugram police bought and delivered a cake for him.The boy in DLF was repeatedly telling his parents to get a cake to celebrate his birthday, but they were unable to arrange it due to the lockdown.A police team reached his home and called for the birthday boy on a loud speaker. It was a surprising moment for the birthday boy and his parents when they saw 8 to 10 policemen on their doorstep with a cake for the boy, who is too young to understand the meaning of lockdown.

Advertisement
Advertisement