scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus के नए रूप से क्यों डरा Britain? London में Lockdown

Coronavirus के नए रूप से क्यों डरा Britain? London में Lockdown

कोरोना कांड नित नया मोड ले रहा है, अब खबर है कि ब्रिटेन में कोविड का नया स्ट्रेन सामने आया है. ये वायरस संक्रमण के मामले में मूल कोविड वायरस से सत्तर फीसदी ज्यादा तेज है. खतरे को भांपते हुए कई यूरोपीय देश ने ब्रिटेन की फ्लाइट रोक दी है. भारत में भी नए खतरे पर मंथन शुरू हो गया है. अभी कोरोना का टीका भारत में आया नहीं है लेकिन अच्छी बात ये है कि भारत में कोरोना काबू में आने लगा है. लगातार आठवें हफ्ते नए केस कम आए. एक्टिव केस सिमट कर 3 लाख पर रह गए हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या भारत कोरोना से जंग जीत गया है? कोरोना के नए खतरे की आहट के बीच स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने एक खुशखबरी दी है. हर्षवर्धन ने कहा है कि जनवरी में किसी भी हफ्ते कोरोना का टीकाकरण शुरू हो सकता है. देखें खास कार्यक्रम, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement