दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, मगर दिल्ली से कोरोना को खत्म कर देने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है. लेकिन इस बीच सियासत का दौर भी जारी हैं. जहां तैयारी और इंतजामों को लेकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2889 संक्रमित मिले, 65 लोगों ने जान गंवा दी है और 3306 लोग स्वस्थ हुए. जिस रफ्तार से दिल्ली में कोरोना बढ़ रहा है उसी रफ्तार से राजधानी सियासत भी अपना गियर बदल रही है. जहां केंद्र और केजरीवाल सरकार आमने सामने हैं. एक बार फिर अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना के खिलाफ शुरूआती तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार को कटघरे में खड़ा किया. देखें वीडियो.
As Delhi Coronavirus counts increasing daily, a political slugfest between BJP and AAP started. Delhi coronavirus counts crossed the mark of 80 thousand with the death of 2558 people. Union Home Minister Amit Shah has taken a dig at Delhi deputy chief minister Manish Sisodia for projecting 5.5 lakh cases in the capital by July 31 and dispelled such fears by saying that the situation in the capital is stable. Watch the video to know more.