scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना पर केंद्र और दिल्ली सरकार में ठनी, होम क्वारनटीन पर लगी रोक

कोरोना पर केंद्र और दिल्ली सरकार में ठनी, होम क्वारनटीन पर लगी रोक

दिल्ली में कोरोना से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली में पहली बार नए केस की तादाद 24 घंटे में तीन हजार के पार चली गई है. कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार एक बार फिर आमने-सामने आ गई है. दिल्ली में कोरोना से हालात गंभीर है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैं. गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि होम आइसोलेशन की विधी को खत्म किया जाए. जिसपर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुहर लगा दी है. देखें वीडियो.

As Delhi battles the Coronavirus crisis, a controversy has now erupted over home quarantine for those testing positive. In an order, Delhi L-G Anil Baijal has made mandatory 5-day quarantine in govt facility for those testing positive. Patients will be sent for home quarantine only after a 5-day assessment and in case they show no symptoms. Sources say that the order has been passed on MHA advice. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement