scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: फिर वापसी कर रहा कोरोना! NCR के चार स्कूलों में आए 19 कोविड केस

Coronavirus: फिर वापसी कर रहा कोरोना! NCR के चार स्कूलों में आए 19 कोविड केस

बच्चों में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है. एनसीआर के चार स्कूलों में 19 कोविड केस सामने आए हैं. नोएडा के सेक्टर 30 के DPS स्कूल में एक छात्र संक्रमित मिला है. नोएडा के एक स्कूल में 13 छात्र व 3 टीचर कोरोना पॉजिटिव से मचा हड़कंप मच गया है. वहीं, गाजियाबाद के दो स्कूलों में भी पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. नोएडा के खेतान स्कूल द्वारा नोएडा प्रशासन को कोरोना केसों के बारे में जानकारी दे दी गई है. स्कूल प्रशासन ने बताया कि स्कूल को ऑनलाइन कर दिया गया है. अब 18 अप्रैल को फिर से स्कूल खोला जाएगा.

Five students enrolled at two private schools in Ghaziabad have tested positive for coronavirus, while 14 cases including three among teachers were reported from a school in Noida. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement