देश में कोरोना के बढ़ते मामले के बीच एक राहत की खबर सामने आयी है. एम्स में कोरोना का ट्रायल शुरू हो गया है. पहले और दूसरे चरण का ट्रायल एक साथ शुरू किया गया है. करीब 1800 स्वयंसेवकों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है. पहले 18 से 55 साल के स्वस्थ लोगों को ट्रायल के लिए रखा जा रहा है. वहीं दूसरे चरण में 12 से 65 साल के लोग शामिल होंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि 2 से 3 सप्ताह में रिजल्ट नजर आने लगेगा. देखें एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने वैक्सीन के ट्रायल को लेकर क्या कहा.
The AIIMS-Delhi has begun clinical trials for Covaxin- an indigenously developed Covid-19 vaccine candidate- from today. This is Phase-1 of human clinical trials of Bharat Biotech's Covaxin. AIIMS-Delhi is among the 12 hospitals selected by the apex medical body Indian Council of Medical Research for conducting Phase 1 and 2 human trials of Covaxin. Watch the video to know more.