कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार गिरावट जारी है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 44,111 नए मामले सामने हैं, 738 लोगों की मौत हो गई है. और 57, 477 लोगो कोरोना से ठीक हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में केरल में 12,095, महाराष्ट्र में 8,753, तमिलनाडु में 4,230 और आंध्र-प्रदेश में 3,464 नए मामले सामने आए हैं. एक्टिव केस घटकर 4,95,533 तक पहुंच गया है. देशभर में कोरोना कुल मामलों का आंकड़ा 3,05,02,362 पहुंच गया है. कुल 2,96,05,779 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. देखें वीडियो.
India daily COVID-19 cases are declining. In the last 24 hours, 44,111 new cases have been reported and 738 died. 57, 477 Patients recovered. India active cases dropped below 5 Lakhs. Total caseload stands at 3,05,02,362. Total 2,96,05,779 patients recovered. The recovery rate has gone over 97 percent. Watch the video to know more.