हर दिन के साथ देश में कोरोना कहर बढ़ रहा है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के नए आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना के केस बढ़कर 4 लाख 73 हजार के पार पहुंच गए हैं. पहली बार 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे में कोरोना से 418 लोगों की जान चली गई है. बड़ी और अच्छी बात ये है कि अब तक 2 लाख 71 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव केस और ठीक होने वाले मरीजों के बीच फासला बढ़ रहा है. दिल्ली में कोरोना के मामले मुंबई को पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार को पार कर गई है. देखें वीडियो.