देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में कुल 38,902 नए मामले सामने आए हैं और 543 लोगों की जान चली गई है. ये एक दिन में कोरोना से हुई मौत और मरीजों की संख्या है. देश में कोरोना के कुल मामले अब 10 लाख 77 हजार 618 हो गए हैं. वहीं देश में अब तक 26,816 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 6 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. देखें वीडियो.
India coronavirus continues to rise. India has now more than 1 million COVID-19 cases with a fatality of 26,816. In the last 24 hours, record-breaking cases have been witnessed. 38,902 cases have been reported in the last 24 hours with 543 deaths. 6 Lakh 77 thousand people have been recovered from the deadly virus. Watch the video to know more.