scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: देश के सबसे बड़े कोरोना केयर सेंटर में क्या-क्या सुविधाएं? देखें

VIDEO: देश के सबसे बड़े कोरोना केयर सेंटर में क्या-क्या सुविधाएं? देखें

कोरोना से कराह रही दिल्ली के लिए ये खबर सुकून देने वाली है. राजधानी में देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है. राधा स्वामी सत्संग ब्यास ने इस अस्पताल को तैयार किया है. इसमें 10 हजार बेड हैं. इसका नाम सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर रखा गया है. इसका इस्तेमाल क्वारंटीन सेंटर के तौर पर किया जाएगा. यहां वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है लेकिन 1 हजार बेड पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था है. इसका उद्घाटन दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया. देश के सबसे बड़े कोरोना केयर सेंटर में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी देखें वीडियो में.

Total cases in Delhi has crossed the 99,000 marks. On Sunday, Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal inaugurated world largest COVID care centre. Sardar Patel COVID care centre and the hospital will treat mild and asymptomatic coronavirus patients. 10,000 beds facility is available at the COVID centre. Watch in this video, what facilities are given at the world largest COVID care centre.

Advertisement
Advertisement