scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, खराब इंतजामों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज, खराब इंतजामों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना की घुसपैठ आम आदमी पार्टी के भीतर हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का आज दोबारा कोरोना टेस्ट हुआ. कल सत्येंद्र जैन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री की तबियत अभी भी ठीक नहीं हैं. जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली में कोरोना के आंकड़ो की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. 24 घंटे में 1859 नए मामले बढ़े हैं वहीं 93 मरीजों ने दम तोड़ा है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 44 हजार के पार पहुंच चुका है. वहीं 1837 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. मरीजों की मौत की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि शमशान कम पड़ते जा रहे हैं. उधर, इंतजामों को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement