कोरोना वायरस महामारी के मामले अब देश में घटने लगे हैं. दूसरी लहर अब सुस्त पड़ने लगी है. बीते 24 घंटे में देश में 62,224 नए केस सामने आए हैं तो 2,542 मरीजों की जान चली गई है. देश में कुल अब एक्टिव केस 8,65,432 बचे हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से भी कम हो गया है. कुल 2,83,88,100 मरीज ठीक हो चुके हैं. देखें वीडियो.
India logs less than 1 Lakh low cases of infections in the last 24 hours. Country records 62,224 new cases of Corona, and 2,542 succumbed to the infections. 2,83,88,100 Covid patients recovered in the last 24 hours. Total active cases reach 8,65,432. The total death toll reaches 3,79,573. Watch the video to know more.