कोरोना वायरस से पूरे दुनिया के संकट खड़ा कर दिया है. लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कोरोना एक ऐसा दुश्मन है, जो छोटी से छोटी लापरवाही पर टूट पड़ता है. महाराष्ट्र में तो कोरोना बेलगाम सी दिख रही है. राज्य में कोरोना के कुल मामले लगभग 98 हजार के करीब पहुंच गया है. उद्धव ठाकरे इसी खतरे को देखते हुए आगाह कर चुके हैं कि ज्यादा मामले बढ़े तो लॉकडाउन फिर से लगाने को मजबूर हो सकते हैं. जिस तरह से महाराष्ट्र और मुंबई में आंकड़े बढ़ रहे हैं, वो इसी संकट की ओर इशारा कर रहे हैं. देखें वीडियो.
Maharashtra is most affected due to COVID-19 in India. More than 97 thousand cases have been reported till now with 3 thousand 590 deaths. With over 2 lakh 97 thousand coronavirus cases, India is now the 4th worst-hit country in the world. The rise in cases leads to the raging debate over whether there should be another lockdown. Watch the video to know more.