देशव्यापी लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसार रहा है. 53 हजार के करीब कोरोना मरीजों की संख्या देश में पहुंच गई है. देश में कोरोना का खतरनाक स्तर अभी आनेवाला है. ये आशंका जाहिर की है दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने. उन्होंने कहा है कि कोरोना के मामले जून-जुलाई महीने में पीक पर होंगे, हालांकि उसके बाद आंकड़ों में गिरावट आएगी. लोगों को सर्तक रहने की आवश्यकता है. लॉकडाउन की वजह से स्वास्थ्य देखभाल के लिए मेडिकल टीम को लाभ मिला. देखं वीडियो.