देश के विभिन्न राज्य कोरोना से निपटने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इस बीमारी से खासे प्रभावित राज्यों में गुजरात भी शामिल है. यहां इस बीमारी से निपटने के लिए राज्य सरकार ने क्या तैयारियां की हैं, आजतक की संवाददाता गोपी घांघर ने इस बारे में सीएम विजय रुपाणी से बातचीत की. रुपाणी अपने आवास से ही एक डिजिटल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं. सीएम ने कहा कि सरकार की तमाम कोशिशें तभी कामयाब होंगी, जब आम जनता भी सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाएगी और घरों के अंदर रहकर दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. सीएम डैशबोर्ड और सीसीटीवी नेटवर्क के जरिए गुजरात पर कैसे नजर रख रहे हैं सीएम, देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट.