केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज कोरोना वायरस को लेकर जानकारी दी कि 80 जिलों मे पिछले 7 दिन से कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. 47 जिले ऐसे हैं जिसमें 14 दिन से कोई मरीज नहीं है. जबकि 39 जिलों में भी 21 दिन से कोरोना शून्य है. कोरोना के मामले अब ज्यादा दिन में दोगुने हो रहे हैं. पिछले 7 दिनों से कोरोना के मामले 10.2 दिनों में डबल हो रहे हैं. जबकि आखिरी 3 दिन से मरीजों की संख्या 10.9 दिन में डबल हो रही है. केंद्र सरकार ने बताया कि देश के 300 जिलों में कोरोना को कोई केस नहीं है. जबकि 300 जिलो में कोरोना के केस काफी कम हैं. कोरोना के खिलाफ जंग का मैदान वो 129 जिले हैं. जो अभी भी कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत अपनी टेस्टिंग किट डेवलप करने में लगा है. इस वीडियो में देखें लॉकडाउन और कोरोना से जुडी हर खबर.