कोरोना काल में भी पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गुरुवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया राजौरी और पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान फायरिंग कर रहे थे. जवाब में भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में सेना के जवान गुरचरण सिंह शहीद हो गए. नौशेरा सेक्टर में भी पाकिस्तान की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. फिर भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना ने पाकिस्तान के 10 चौकियों को तबाह कर दिया. एलओसी पर क्या चल रहा है और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को कोरोना से लड़ाई में मदद की पेशकश पर भारत ने क्या जवाब दिया, जानिए इस रिपोर्ट में.