देशभर में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना केस की तादाद देश में 27 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. देश में कोरोना के केस 27 हजार 892 तक पहुंच गए हैं. इनमें एक्टिव केस की तादाद 20 हजार 835 है. इसके साथ ही कोरोना से देश में अब तक 872 लोगों की मौत हुई है जबकि 5 हजार से ज्यादा मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देश में जंग जारी है. लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म होने वाली है. इसलिए आगे की रणनीति क्या होगी, इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ र्चचा करेंगे. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण की स्थिति और कंटेनमेंट रोकने के लिए उठाए गए कदम पर बात होगी.