scorecardresearch
 
Advertisement

देश में तेजी से बढ़ी कोरोना पीड़तों का मामला, नोएडा में सामने आया कोरोना का पांचवा केस

देश में तेजी से बढ़ी कोरोना पीड़तों का मामला, नोएडा में सामने आया कोरोना का पांचवा केस

नोएडा में कोरोना का नया मामला सामाने आया है. नोएडा के सेक्टर 74 की सोसयाटी में में एक और कोरोना पीड़ित की पुष्टी हुई है. उसके बाद सोसाइटी को 48 घंटो के लिए सील कर दी गयी है.फ्लैट में रहने वाले लोगों को घर में रहने की सलाह दी गयी है. संक्रमित पाया गया शख्स फ्रांस से लौटा था. हालात ये है कि बिल्डिंग में हर किसी के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. देश में कुल तादाद 285 और यूपी में 25 मामले सामने है. देखें वीडियो.

A new case of novel coronavirus test positive had been reported in Noida sector 74, residential society. The total number of Covid-19 cases in Noida rises to 5. The district administration has announced a 2-day lockdown in the society. Uttar Pradesh has recorded 25 coronavirus positive cases. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement