scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कांवड़ भक्तों के लिए बुरी खबर, हरिद्वार में यात्रियों की नो एंट्री

VIDEO: कांवड़ भक्तों के लिए बुरी खबर, हरिद्वार में यात्रियों की नो एंट्री

जुबान पर बमबम भोले का नाम, कंधे पर कावड़ और शिवभक्ति में डूबे लाखों कावड़ियों का जत्था. हर साल कावड़ यात्रा में ऐसी ही सब नीलकंठ की भक्ति में डूब जाते हैं. शिव के भक्तों के लिए तो सावन का महीना ही सबसे बड़ा त्योहार है. कावड़ यात्रा की तारीख आने वाली है लेकिन इस बार शिवभक्तों को घर पर ही रहकर भक्ति करनी होगी. क्योंकि कावड़ यात्रा पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया है. कोरोना की वजह से इस साल कावड़ यात्रा भी नहीं होगी. अगर कोई कावड़ियां आता भी है तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन होना होगा, वो भी अपने खर्चे पर. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The annual yatra which sees a huge congregation of kanwariyas in Haridwar to collect the holy Ganga water was cancelled this year in view of the coronavirus pandemic. Kanwariyas who enter Haridwar defying the ban on the annual Kanwar Yatra will have to serve a 14-day quarantine here at their own expenses. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement