scorecardresearch
 
Advertisement

फरीदाबाद के बाद दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर भी सील, वाहनों की आवाजाही बंद

फरीदाबाद के बाद दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर भी सील, वाहनों की आवाजाही बंद

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते प्रकोप देखते हुए हरियाणा सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही बंद करने का फैसला लिया है. बॉर्डर को सील कर दिया गया है. जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों की एंट्री भी मूमेंट पास के बिना नहीं होगी. पुलिस की सख्ती बॉर्डर पर बढ़ गई है. गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया पास जिसके पास होगा सिर्फ उन्हें हीं इजाजत मिलेगी. गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम भी दिल्ली से आने जाने वालों के लिए अपने बॉर्डर बंद कर देगा.

Haryana government has taken the tough decision to seal its borders with Delhi. Gurugram administration issued orders barring cross-border movement, except for essential commodities vehicles, ambulances, and Central government officials. The orders will come into force from 10 a.m today. Noida, Faridabad, and Ghaziabad border have been already sealed to contain the spread of coronavirus. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement