आज रात 9 बजे पूरे देश की तस्वीर बेहद अद्भुत दिखने वाली है. कोरोना से जंग लड़ रहे भारत के 130 करोड़ लोग अपने-अपने घरों में रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती या टॉर्च जलाकर महामारी के अंधकार को उजाले से चुनौती देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद पूरा देश तैयारियों में जुट गया. दिल्ली में कुछ दुकानों ने दीया और मोमबत्तियों का अपना पुराना स्टॉक फिर से निकाल कर बेचने के लिए लगा दिया है. वहीं पीएम मोदी के आह्वान के बाद से ही दिल्ली के रणहौला में कुम्हारों ने दीये बनाना शुरु कर दिया था. इन दीयों की बिक्री से ठप पड़ा उनका काम चालू हो गया और चेहरे खिल गए. इस वीडियो में देखें मीत ब्रदर्स ने कोरोना के खिलाफ जंग में आजतक पर सुरों की जंग छेड़ दी है.