आज लॉकडाउन 3 की मियाद खत्म हो रही है और हर किसी की नजर गड़ी है कि 18 मई से लागू होने वाले लॉकडाउन 4 पर कि उसके कायदे कानून क्या होंगे. वायरस ने पूरे देश को घर के अंदर कैद कर दिया है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन का देश में 50 दिन से भी अधिक हो गए हैं. लॉकडाउन ने पूरी संसार की तस्वीर हीं बदल रख दी है. इंसानों के कम ठप पड़ने से प्रकृति पर पॉजिटिव इफेक्ट देखा जा रहा है. सड़कों पर जंगली जानवर अब घूम रहे हैं. देखिए लॉकडाउन में कितना बदल गया संसार.