कोरोना और लॉकडाउन ने जीने का ढंग बदल दिया, पाबंदियों ने जीने के नपे तुले पैमाने बना दिए और घर की दीवारों में सिमट गई तेज रफ्तार भागती रोज मर्रा की जिंदगी. संघर्ष हो गया घर से स्क्रीन के सामने घंटों बैठकर क्लास करना,काम करना और वेबिनार करना. भारत ने लॉकडाउन 4 में कदम रख दिया है. 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा और भारत 68 दिन लॉकडाउन में नए रंग रूप वाले इस लॉकडाउन में भी वहीं बंदिशे हैं. घर में रहने की हिदायत है , और अब तो ये लगभग तय हो गया है कि जो लोग घरों में बंद हैं, घरों से ही काम कर रहे हैं उनके लिए वही ऑन लाइन की दुनिया है, वही virtual world है और रोज किसी सक्रीन के सामने घंटों बैठ कर गुजारने की चुनौती है. वर्क फ्रॉम होम कल्चर में क्या चुनौतियां हैं और आने वाले दिनों में वर्क फॉर्म होम का ये तरीका बढ़ने वाला है, आज इसी पर बात करने के लिए हमारे साथ जुड़ेंगे कई खास मेहमान.