मजदूरों के रेल भाड़े को लेकर मचे घमासान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट के बाद मजदूरों से रेल किराया का मामला गरमा गया. राहुल ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा तो बीजेपी सफाई पर उतर आई.भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा कि- रेल मंत्रालय 85 फीसदी सब्सिडी दे रही है. बाकी का किराया राज्य सरकारों देना है ना कि मजदूरों को. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक अबतक राज्यों से 25 लाख मजदूरों की वापसी के नाम आ रहे हैं. सबसे ज्यादा नाम महाराष्ट्र और राजस्थान से आ रहे हैं. रेलवे का दावा है कि पंद्रह दिन में हालात काबू में आ जाएंगे. राज्य सरकारों की तरफ से टिकट अदा किया जा रहा है. हालांकि कुछ राज्यों में टिकट के नाम पर मजदूरों से पैसे लिए जा रहे हैं. हर बॉगी में सिर्फ 55 लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है.
The political war over railway fare of evacuated migrants. Congress slams the PM Narendra Modi government for charging the stranded workers. Centre says railways bearing 85% subsidy, asks states to pitch in with the remaining 15%. Aaj Tak accesses a letter in which Railways ministry had directed states to collect money from migrants for tickets and hand over to it. Watch the video to know more.