scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से जंग में दे दी जान! नहीं रहे ये पुलिसवाले

कोरोना से जंग में दे दी जान! नहीं रहे ये पुलिसवाले

कोरोना के जंग लड़ते-लड़ते उज्जैन में थाना प्रभारी यशवंत पाल जिंदगी की जंग हार गए. 59 साल के यशवंत पाल कोरोना के हॉट स्पॉट में ड्यूटी कर रहे थे, जहां वो कोरोना की चपेट में आ गए. 4 अप्रैल को यशवंत पाल को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज कोरोना ने उनकी सांसे छीन ली. यशवंत पाल उज्जैन के कंटेमेंट एरिया अंबर कॉलोनी में तैनात थे. उनकी हालात लगातार नाजुक बनी हुई थी. उनके कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से पत्नी और दोनों बेटियों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है.देखें ये पूरी रिपोर्ट.

A 59-year-old police inspector died due to Coronavirus led respiratory complications at a private hospital in Indore early on Tuesday.The police officer named Yashwant Pal was posted as station in-charge in Ujjain. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement