scorecardresearch
 
Advertisement

24 घंटे में 21 मौत, महाराष्ट्र में कोरोना यूं मचा रहा कोहराम

24 घंटे में 21 मौत, महाराष्ट्र में कोरोना यूं मचा रहा कोहराम

दिल्ली की तरह मुंबई में भी कोरोना वायरस से हाल बेहाल है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना का प्रहार सबसे अधिक हुआ है. मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगे हुए महीने भर से ज्यादा हो चला है. बीते 24 घंटे में मुंबई में करीब 450 नए मामले आए हैं और 21 लोगों ने दम तोड़ दिया है. मुंबई में अबतक 343 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 8 हजार 800 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. मुंबई के बाद महाराष्ट्र का टेक्सटाइल हब मालेगांव कोरोना से जार जार रो रहा है. मालेगांव में अबतक 12 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 324 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 678 नए मरीज सामने आए हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या करीब 13 हजार पहुंच चुकी है.

Maharashtra continues to remain the worst affected state from coronavirus in India with a total number of cases crossing the 12,000 marks. Financial capital reported 450 new cases and 21 fatalities in the last 24 hours. Most of the state total cases are in Mumbai. Nearly 9,000 people reported being coronavirus positive in Mumbai. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement