scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: नमाज पढ़ने के लिए जुटी भीड़, रोका तो पुलिसवालों पर पथराव

VIDEO: नमाज पढ़ने के लिए जुटी भीड़, रोका तो पुलिसवालों पर पथराव

देश में पुलिसवालों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे.औरंगाबाद में नमाज के लिए इकट्ठा हुए लोगों को रोका तो उन्होंने पुलिसवालों को निशाना बनाया. इन पुलिसवालों का कसूर सिर्फ इतना था कि ये अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इन्हें खबर मिली थी कि औऱंगाबाद के बिडकिन गांव की मस्जिद में चालीस से ज्यादा लोग नमाज पढ़ने के लिए इकठ्ठा हुए हैं. ये लोग मस्जिद पहुंचे और लोगों से अपील की कि वो इकठ्ठे होकर ना हों, इससे कोरोना संक्रमण का खतरा है. लेकिन स्थानीय लोगों ने बजाय इनकी बात समझने के इन पर ही हमला कर दिया. पुलिस पर पत्थर फेंके गए, यही नहीं इलाके की महिलाओं ने भी पुलिस वालों पर निशाना साधा. देखें ये वीडियो.

Police officers in Aurangabad in Maharashtra were attacked by the locals on Monday while trying to disperse a large crowd gathered at a mosque.The incident took place on Monday evening in Bidkin village of Aurangabad where a group of over 40 men had gathered at a mosque to offer namaz. Large gatherings at the religious or non-religious places are banned in wake of novel coronavirus outbreak. Watch the video.

Advertisement
Advertisement