scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना: बस-ट्रेन बंद करने का हो सकता है फैसला,क्या महाराष्ट्र होगा लॉकडाउन?

कोरोना: बस-ट्रेन बंद करने का हो सकता है फैसला,क्या महाराष्ट्र होगा लॉकडाउन?

देश में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही देखा जा रहा है. मरीजों की संख्य धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, वहीं 63 साल के एक मरीज की कस्तूरबा अस्पताल में मौत हो गई. वो दुबई से आए थे और उन्हें कई और बीमारियां भी थीं. वहीं कोरोना वायरस की ये बीमारी राज्य में महामारी का रूप न ले इसके लिए उद्धव सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकारी कर्मचारियों को कोई छुट्टी नहीं है. ट्रेन और बस पर रोक नहीं लगाई गई है लेकिन जनता ने अगर अनावश्यक यात्रा को नहीं टाला तो उसे बंद करने का फैसला भी ले सकते हैं. लोकल ट्रेनों में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. ये मुंबई की लाइफलाइन है लेकिन कोरोना वायरस के कहर के चलते खतरे की सबसे बड़ी वजह बन गई हैं.लिहाजा जब भी ये वार्ड में लौटती हैं इन्हें अच्छी तरह साफ किया जाता है. फिर इनमें सैनिटाइजर का स्प्रे किया जाता है.

In India, Maharashtra is worst affected by Coronavirus. The number of positive cases is increasing continuously, 1 death has been reported from Maharashtra. Maharashtra Government is taking strict steps to stop the spread of Coronavirus in the state. Uddhav Thackeray said that the government staffers have no holiday. He also added that if people will not avoid unnecessary travel, then he might shut down the train-bus service.

Advertisement
Advertisement