मुंबई में कोरोना वायरस की रफ्तार डरा रही है. तो इस डर के बीच रोशनी की एक किरण भी दिखी है. एशिया के सबसे बड़े झुग्गी-झोपड़ी इलाके धारावी में कोरोना के नए मामले कम होते जा रहे हैं. धारावी में एक हफ्ते से कोरोना के मामले लगातार नीचे आ रहा है. पहली जून को यहां 34 नए मामले सामने आए थे. उसके बाद से ग्राफ लगातार गिरता गया. बीच में 4 जून को कुछ उछाल जरूर दिखा. लेकिन फिर नए केस की संख्या घटना लगी. हफ्ते भर में नए केस 34 से 10 तक पहुंच गए हैं. धारावी में 7 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की गई है. देखिए धारावी मॉडल पर ये रिपोर्ट.
As Maharashtra enters into the third phase of easing restrictions, some positive news from COVID-19 hotbed Mumbai. Asia largest slum Dharavi has started showing signs of flattening the curve. The number of active cases in Dharavi is lesser than the number of people cured of the virus. The number of active cases has come down to 889, whereas the number of recovered patients stands at 939. With no new deaths reported in the past six days. Watch the video to know more.