दक्षिण अफ्रीका से जो ओमिक्रोन कोरोना वेरिएंट निकला उसने दुनिया भर में डर फैला दिया है. कोरोना का ये सबसे खतरनाक वेरिएंट तेजी से फैल रहा है. भारत और दुनिया में जिस कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई. ये उससे 30 गुना से भी ज्यादा खतरनाक है. कई देशों ने साउथ अफ्रीका समेत छह देशों पर ट्रैवल बैन भी लगा दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका में एक हफ्ते के अंदर 210% कोरोना के नए मामले सामने आए. ओमिक्रोन ने दुनिया भर को एक बार फिर डर और दहशत में झोंक दिया है. सुपर पावर अमरीका भी नए वेरिएंट और उसके खतरों को देखते हुए सहमा हुआ है. देखें वीडियो.
The new Covid strain Omicron has already caused widespread panic, with several countries banning travel to and from South Africa. World Health Organization calls it a variant of concern. The scientific community says the new strain is horrific. Watch the video to know more.