ओमिक्रॉन की उत्पत्ति (Origin of Omicron) को लेकर सबसे ताकतवर थ्योरी जो चल रही है उसके मुताबिक कमजोर इम्यून सिस्टम वाले इंसान को कोरोना के किसी वैरिएंट ने संक्रमित किया होगा. उसके बाद उसे उसी दौरान किसी तरह के क्रोनिक इन्फेक्शन भी हुआ होगा. जिसकी वजह से कोरोना वायरस शरीर में घर बनाकर बैठ गया. धीरे-धीरे अपना रूप बदलता रहा. यानी म्यूटेट होता रहा. उसने इतना ज्यादा म्यूटेशन कर लिया कि वह भयानक ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) बनकर सामने आ गया है.