चिली की राजधानी सेंटियागो से एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां आईसीयू में भर्ती कोविड-19 के मरीजों में कोरोना से लड़ने का जज्बा बनाए रखने के लिए एक नर्स ने अनोखा तरीका अपनाया है. नर्स इन मरीजों के सामने रोजाना वायलिन बजाती है. मरीजों के मुताबिक इसका उन पर अच्छा असर हो रहा है. देखें ये वीडियो.
A nurse in Santiago, Chile, spends extra hours after her shift for playing violin to her COVID-19 patients in the ICU. According to the patients, music therapy is helping them. Watch the video.