कोरोना की दूसरी लहर के ये जख्म भरे भी नहीं है और एक बार फिर कोरोना खौफ पैदा करने लगा है. साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के डर ने दुनिया को एक बार फिर लॉकडाउन की ओर ढकेल दिया है. तो भारत में भी इसे लेकर सनसनी मच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की है. तो राज्य की सरकारें भी इसे लेकर अलर्ट मोड में है. नए वेरिएंट को लेकर दिल्ली सरकार ने विशेषज्ञो से सुझाव मांगा है. तो आज तक संवाददाता अर्पिता आर्या ने हृदय और कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. नरेश त्रेहन से नए वेरिएंट को लेकर खास बातचीत की है. देखें वीडियो.
India is on high alert over the new monstrous omicron strain threat. Prime Minister Narendra Modi chaired a crucial meet wherein he asked officials to be proactive in light of the new super mutant virus. In wake of a potent threat from the newly found coronavirus variant states are gearing up and preparing their plan of action. Aaj Tak speaks with Dr. Naresh Trehan of Medanta Hospitals over the omicron strain. Watch the video to know more.