scorecardresearch
 
Advertisement

क्या भारत के ल‍िए भी संजीवनी है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन?

क्या भारत के ल‍िए भी संजीवनी है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन?

आज पूरी दुनिया जब कोरोना के इलाज के लिए परेशान है. इसके लिए अभी तक न कोई पुख्ता दवा बन पाई है और न ही कोई वैक्सीन. इसी दौरान रिसर्च में सामने आया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार है. इसी के चलते पूरी दुनिया में अचानक इसकी मांग बढ़ गई है.भारत में मलेरिया के प्रकोप के चलते भारत इस दवा का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक है. सुपर पावर अमेरिका को भी इस दवा के लिए पीएम मोदी से मदद मांगनी पड़ी और जब पीएम मोदी ने ये दवा अमेरिका पहुंचाई तो खुद ट्रंप ने पीएम मोदी का शुक्रिया किया. इस वीडियो में देखें क्या है HCQ? क्यों दुनिया के तमाम देश इस दवा की मांग कर रहे हैं और क्या वाकई इस दवा से कोरोना ठीक होता है? देखें वीडियो.

India is the biggest manufacturer of hydroxychloroquine (HCQ), an anti-malarial drug that US President Donald Trump is pushing as a game-changer in the fight against COVID-19. In this video, we will tell you everything related to the HCQ medicine. We will tell you whether it is effective in fighting against coronavirus. Watch the video.

Advertisement
Advertisement