scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस: लॉकडाउन 3.0 में कई रियायतें, खुलेंगी शराब की दुकानें

कोरोना वायरस: लॉकडाउन 3.0 में कई रियायतें, खुलेंगी शराब की दुकानें

कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. हालांकि लॉकडाउन को अब दो हफ्तों के लिए बढ़ाकर 17 मई तक लागू कर दिया गया है. हालांकि इस बार बढ़ाए गए लॉकडाउन में कई रियायतें भी दी गई है. इनमें शराब की बिक्री को भी मंजूरी दी गई है.लॉकडाउन 3.0 में सभी जोन में शराब की अनुमति दी गई है. इसके साथ ही पान मसाला, गुटखा और तम्बाकू को बेचने की इजाजत भी दी गई है. हालांकि सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. साथ ही शराब आदि की बिक्री सिर्फ एकल दुकानों पर ही की जा सकेगी.

The Centre on Friday allowed liquor and tobacco shops to resume operations in all districts but with certain restrictions. The new rules will be applicable from May 4.While extending the nationwide lockdown for another two weeks, the Ministry of Home Affairs allowed the liquor and tobacco shops to open again in green and orange zones. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement