scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में मिला Corona का नया वैरिएंट बेहद खतरनाक, प्लाज्मा थेरेपी को भी दे सकता है चकमा!

West Bengal में मिला Corona का नया वैरिएंट बेहद खतरनाक, प्लाज्मा थेरेपी को भी दे सकता है चकमा!

दुनिया में आम तौर पर अब तक तीन वैरिएंट मिले थे. इन्हें उस देश के नाम से ही बुलाया जाता है. पहला है यूके यानी इंग्लैंड वैरियंट, दूसरा है साउथ अफ्रीका वैरिएंट और तीसरा है ब्राज़ील वैरिएंट. देश की बात करें तो यहां अलग अलग हिस्सों में कोरोना के अलग अलग वैरिएंट पाए गए हैं. इसका मतलब ये है कि पहले वाले वैरिएंट से बनाई गई एंटीवॉडीज़ यानी प्रतिरोधक क्षमता से ये बच सकता है.पश्चिम बंगाल में मिला कोरोना का नया वैरिएंट बेहद खतरनाक माना जा रहा है. देखें वीडियो.

A triple mutation has been detected in West Bengal, the scientists have confirmed. Triple mutation raises concern, as it is more infectious. The details of this new variant have come at a time when the genome sequencing data first revealed the widespread spread of another variant found in India. This new variant came out in West Bengal some time back. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement