scorecardresearch
 
Advertisement

Corona की तीसरी लहर से पहले क्या है केंद्र सरकार का रोड मैप, देखें ये रिपोर्ट

Corona की तीसरी लहर से पहले क्या है केंद्र सरकार का रोड मैप, देखें ये रिपोर्ट

कोरोना वायरस की पहली लहर में मिली कामयाबी दूसरी लहर में धराशायी हो गई. अस्पतालों की हालत ने सारी तैयारियों की पोल खोल दी. यही वजह है कि कोरोना की तीसरी लहर के अलर्ट को सरकार अभी से गंभीरता से ले रही है. वैक्सीन प्रोग्राम को तेज करने की रणनीति बनाई गई है. दिसंबर के अंत तक लगभग 216 करोड़ वैक्सीन डोज हासिल करने का लक्ष्य है. सरकार की क्या तैयारी है. क्या रोड मैप है इसे विस्तार से समझिए. देखें वीडियो.

Around 19.14 Crore people inculcated COVID-19 vaccines in India for till now. The central government's primary focus is now to provide vaccines for the larger population, as COVID third wave hit the country. Principal Scientific Adviser to the Government of India K.K. Vijay Raghavan said that the third wave will definitely come. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement