कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. भारत में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. देश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या जहां एक हज़ार के करीब पहुंच चुकी है वहीं लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है. कोरोना वायरस के कहर को कम करने के लिए डॉक्टर्स, नर्स और अस्पताल के कर्मचारी इस जानलेवा बीमारी से सीधा जंग लड़ रहे हैं. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद कुछ डॉक्टर्स, नर्स और मरीजों को क्वारनटीन किया गया है. दिल्ली में एक दिन में हीं कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं.