देश इस वक्त कोरोना संकट के दौर से गुजर रहा है. लगभग सभी राज्य इस जानलेवा महामारी की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली पर कोरोना की सबसे ज्यादा मार पड़ रही है. इन्हीं सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह ने इंटरव्यू दिया है. गृह मंत्री ने कोरोना वायरस और सीमा पर तनाव समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के टेस्ट चार गुना बढ़ाए गए हैं. इसलिए मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में प्रतिदिन 16 हजार टेस्ट हो रहे हैं. उन्होंने कहा, राजधानी में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है. देखिए पूरा इंटरव्यू.