एक वायरस एक महाशक्ति को कैसे लाचार बना सकता है, इसको समझने के लिए आप अमेरिका को देखिए. अमेरिका आज कोरोना वायरस से त्राहि त्राहि कर रहा है. उसका सबसे बडा शहर न्यूयॉर्क कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बन चुका है. उसकी चमक-दमक पर मरघट की खामोशी छाई हुई है. यूं तो कोरोना से पूरा अमेरिका ही त्राहिमाम कर रहा है लेकिन उसमें भी न्यूयॉर्क का हाल बेहद बुरा है. कोरोना के संक्रमण ने यहां बुलेट ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया है. अगर अमेरिका में दो लाख लोगों की मौत होने की आशंका है तो इस आशंका का एक सेंटर न्यूयॉर्क ही बनने वाला है. पूरे अमेरिका में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज हो गए हैं जिनकी संख्या 1लाख 43 हजार के करीब हो गई है. इस वीडियो में देखें कैसे अमेरिका में कहर मचा रहा है कोरोना वायरस.
The spread of coronavirus has created a panic across the world. Many countries are suffering from the deadly virus. In America, New York has become the centre of the virus. In this video, we will tell you why America is suffering the most because of the virus.