कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका और चीन में चल रहा ज़ुबानी युद्ध अब बात यहां तक पहुंच गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस अंदाज़ में बात करने लगे हैं जैसे चीन के खिलाफ सबूतों की फाइल उनकी टेबल पर पड़ी है. ट्रंप ने कहा है कि उनके पास इस बात के पक्के सबूत हैं कि चीन की वजह से दुनियाभर में कोरोनावायरस फैला है. इस वायरस का वुहान इंस्टीटयूट ऑफ बायोलॉजी से कनेक्शन है, कोरोना इसी लैब में तैयार किया गया. हालांकि, उन्होंने इस बारे में ज्यादा बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी इजाज़त नहीं है. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रम्प से वायरस के वुहान लिंक को लेकर सवाल किया गया थाऔर इसके जवाब में उन्होंने ये बात कही.