scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन: वर्ल्ड की सबसे तेज कार बनाने वाली कंपनी ने शुरू क‍िया ये काम

लॉकडाउन: वर्ल्ड की सबसे तेज कार बनाने वाली कंपनी ने शुरू क‍िया ये काम

फॉर्मूला वन रेसिंग टीम्स को आपने कारों का परफॉर्मेंस सुधारते हुए देखा होगा लेकिन कोरोना वाले लॉकडाउन के इस दौर में ये कंपनियां जबरदस्त इनोवेशन कर रही हैं और जीवन रक्षक डिवाइस बना रही हैं. वो फॉर्मूला वन टीमें जो पहले 320 किलोमीटर प्रतिघंटा से भी तेज़ चलने वाली कारों का परफॉर्मेंस बेहतर करने पर ज़ोर लगाती थीं, वो अब वेंटिलेटर बनाने में जुट गई हैं. 10 में से 7 फॉर्मूला वन टीमों ने अपनी इंजीनियरिंग की क्षमता का प्रयोग वेंटिलेटर बनाने के लिए शुरू कर दिया है. फॉर्मूला वन रेसिंग टीम्स ऐसे जीवन रक्षक डिवाइस बनाने की कोशिश कर रही हैं जिनका उत्पादन बड़े पैमाने पर हो सके. जो 7 टीमें इस वक्त ब्रिटेन के लिए काम कर रही हैं उनका बेस सिल्वर स्टोन के मोटरस्पोर्ट वैली एरिया में है. ये जगह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एक हवाई पट्टी के तौर पर विकसित की गई थी. बाद में यहीं पर 1950 में दुनिया की पहली World Championship Grand Prix हुई थी. देखें ये रिपोर्ट.

The seven F1 teams based in England have come together in a single campaign to manufacture ventilators to help fight coronavirus.Among the technologies the teams could help develop are ventilators, which are needed to assist the most seriously-affected sufferers, as the Covid-19 virus attacks the lungs.

Advertisement
Advertisement