scorecardresearch
 
Advertisement

केन्या की संसद में दिखा कोरोना का डर, लंडन से लौटे सांसद को सदन से बाहर जाना पड़ा

केन्या की संसद में दिखा कोरोना का डर, लंडन से लौटे सांसद को सदन से बाहर जाना पड़ा

कोरोना वायरस का दहसत आम लोगों से लेकर वीआईपी लोग तक महसूस कर रहे हैं. केन्या के संसद में सांसदों ने अपने एक सांसद साथी को संसद से इसलिए बाहर कर दिया क्यूंकि वो लंदन से लौटे थे. सांसदों ने संसद में क्वारनटीन-क्वारनटीन के नारे लगाने शुरू कर दिए तब मजबूरन स्पीकर ने सांसद को सदन से बाहर जाने को कहा. एक संसद ने स्पीकर को कहा- मैं संसद में असहज महसूस करूंगा, इसलिए लंदन से आये सांसद को जाने को कहें. ये संसद में मौजूद सांसदों की सेहत का सवाल है. क्यूंकि सेहत से जुड़ा मामला गंभीर होता है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement