हर रोज कई लोग कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग हार रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के निगमबोध घाट पर उनके अंतिम संस्कार के लिए कई इंतजाम किए हैं. निगमबोध घाट दिल्ली के सबसे पुराने श्मशान गृह में एक है. ये दिल्ली के उन दो श्मशान घरों में एक है जहां कोरोना से जान गंवाने वालों का अंतिम संस्कार होता है. निगम बोध घाट के अलावा पंजाबी बाग श्मशान घाट में कोरोना से जान गंवानों का अंतिम संस्कार होता है. कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए आईसीएमआर ने सख्त गाइडलाइन्स बनाए हैं. इसके तहत लीक प्रूफ प्लास्टिक बॉडी बैग में शव का अंतिम संस्कार होता है. इस वीडियो में देखें निगमबोध घाट से ग्राउंड रिपोर्ट.
In this corona crisis, many people are losing their lives. We will tell you about the precautions that are being taken while performing the loast rites of corona patients. Wactch this ground report from Nigambodh Ghat, Delhi.