आज पूरी दुनिया कोरोना के इलाज के लिए परेशान है. इसके लिए अभी तक न कोई पुख्ता दवा बन पाई है और न ही कोई वैक्सीन. इसी दौरान रिसर्च में सामने आया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई कोरोना वायरस से लड़ने में मददगार है. इसी के चलते पूरी दुनिया में अचानक इसकी मांग बढ़ गई है. ब्राजीली राष्ट्रपति जेर बोलसोनारो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है, जिसमें इस मदद की तुलना हनुमान द्वारा लाई गई संजीवनी से की गई है.ब्राजीली राष्ट्रपति ने कहा कि संकट के इस समय में जिस तरह भारत ने ब्राजील की मदद की है, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा रामायण में हनुमान जी ने राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी लाकर किया था. आजतक के इस स्पेशल शो में हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों दुनिया भर की निगाहें भारत पर टिकी हुई हैं. साथ ही बताएंगे कि क्या है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई, जिसकी मांग अब पश्चिमी देशों में हो रही है. देखें वीडियो.
In this special program, we will discuss the drug hydroxychloroquine after Indian lifted a ban on its export on Tuesday. India is the largest producer of hydroxychloroquine, a drug used in the treatment of malaria which many countries now believe can be repurposed for treating COVID-19 patients. Watch the video.