कोरोना महामारी ने दुनिया के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है. भारत भी इसके असर से अछूता नहीं है. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना पर ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है, स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. कोरोना के विशेष अस्पताल और सेंटर बनेंगे. देश के हर जिले में कोरोना पर काम हो रहा है. जरूरत पड़ने पर हम स्टेडियम का इस्तेमाल करेंगे. केस बढ़ने के साथ हमारा एक्शन तेज होता जा रहा है. लव अग्रवाल ने आगे बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 773 केस सामने आए हैं. अब तक 149 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को 32 लोगों की मौत हुई.देखें कोरोना के कहर पर और क्या बोले लव अग्रवाल