कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बच्चों पर खतरा बढ़ता जा रहा है. दूसरी लहर में बच्चे भी कोरोना के शिकार हो रहे हैं. पिछले 46 दिनों में करीब 80 हजार बच्चे संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में बच्चों का इलाज घर पर कैसे करें, और मां कोरोना पॉजिटिव हो तो छोटे बच्चे को कैसे रखें दूर. इन सवालों के जवाब जानने के लिए आज तक ने फोर्टिस अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक गोस्वामी से खास बातचीत की है. देखें वीडियो.
Relatively unaffected during the first wave of Covid-19 last year, a high number of children and adolescents are contracting the novel coronavirus in the second wave. Aaj Tak talks with Pediatrician Dr. Vivek Goswami of Fortis Hospital, how a COVID-positive mother can take care of their children. Watch the video to know more.