कोरोना वायरस का संकट पूरे दुनिया में गहराता जा रहा है. कोरोना के इलाज में ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन को गेमचंजर बताया जा रहा है. इस ड्रग की पूरी दुनिया में चर्चा है. कोरोना वायरस से लड़ने में ये ड्रग मददगार है इसलिए इसकी अचानक से मांग बढ़ गई है. ऐसे में दुनिया के कई देशों ने भारत का दरवाजा खट-खटाया. अमेरिका, ब्राज़ील, श्रीलंका, नेपाल समेत कई देश ने भारत से मदद मांगी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दिल खोलकर मदद करने की बात कही है. पूरे दुनिया में कोरोना की वजह से 1 लाख से ज्यादा लोगों ने जान गंवा दी है.
The emergency of coronavirus infection is expanding in the entire world. In the treatment of crown, drug hydroxychloroquine is said to be a distinct advantage. Everyone talking about this drug throughout the world. This drug is useful in battling the coronavirus infection, so the interest for it has out of nowhere expanded. In such a circumstance, numerous nations of the world moved toward India including America, Brazil, Sri Lanka, Nepal have looked for help from India. PM Narendra Modi has likewise said to help. More than 1 lakh people have lost their lives because of coronavirus in the world.