जब पूरी दुनिया को इस महामुसीबत से बचने का कोई ठोस रास्ता नजर नहीं रहा, उसी दौर में हिन्दुस्तान कोरोना को खत्म करने के लिए दवाइयों पर गहन रिसर्च कर रहा है. कुछ दवाओं का ट्रायल भी शुरू हो चुका है. देश के वैज्ञानिकों की मेहनत से उम्मीद की किरण नजर आने लगी है. MR और BBIL ने कोरोना के खात्मे के लिए वैक्सीन पर अहम रिसर्च शुरू कर दी है तो CSIR ने भी इस मुहिम में कदम बढ़ा दिया है. CSIR को दो दवाओं के ट्रायल की भी मंजूरी मिल गई है. देखिए ये रिपोर्ट.